बोकारो में जबरदस्त मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, 1 करोड़ के इनामी नक्सली की मौत, अभी अभियान जारी,
नक्सलियों से मुठभेड़,

बोकारो. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है और मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया गया है. मुठभेड़ लुगूबुरु पहाड़ के क्षेत्र में हुई है.मौके से 3 हथियार भी बरामद किये गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मारे गए नक्सलियों में वो भी शामिल है जिनपर 1 करोड़ का इनाम घोषित था. जानकारी के अनुसार, लुगू पहाड़ की तलहटी सहित पूरे इलाके में पुलिस का सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हथियार सहित अन्य नक्सली गतिविधियों वाले सामानों की खोज की जा रही है. वहीं, पुलिस के डर से कई नक्सलियों के मौके से फरार होने की भी खबर है.
जानकारी के अनुसार, जोनल कमांडर बिरसेन और एरिया कमांडर कुंवर मांझी के दस्ते से ये मुठभेड़ हुई है.एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वास्तविक संख्या की जानकारी अभियान खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगी. एसपी ने बताया कि इन दोनों के दस्ते में शामिल थे 8 से 10 नक्सली शामिल होने की सूचना थी. हालांकि, अभी पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा
इस बीच नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय कमेटी सदस्य और एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रयाग मांझी, बिहार का इनामी नक्सली अविनाश दा उर्फ अरविंद यादव समेत 8 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. बिहार के जमुई इलाके में सक्रिय अरविंद, संगठन विस्तार को लेकर कार्यक्रम चला रहा था. इसी दौरान सिक्योरिटी फोर्स ने इस दस्ते को घेर लिया और एनकाउंट शुरू हो गया.
बकौल पुलस ढाई घंटे तक मुठभेड़ चली है और अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित लुगू पहाड़ की तलहटी में रुक रुक कर फायरिंग हो रही है और अभी भी सर्च अभियान चल रा है.बता दें कि बोकारो जिले के लुगू पहाड़ और झुमरा पहाड़ में नक्सलियों का ठिकाना रहता है और सुरक्षा बल इसके आसपास के इलाकों में लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. ( NEWS GREEN INDIA)