E-Paperखेल

निफसा ने आयोजित की प्रतियोगिता

धनबाद

दिनांक 7 मई 2025 धनबाद
खेल प्रतियोगिता

2009 में स्थापित NIFSA,
( नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिटनेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन )

हर साल प्रतियोगिता का आयोजन करती हैं, जो अलग अलग राज्य में आयोजित की जाती हैं, झारखण्ड के धनबाद में भी आयोजन किया गया,

पावरलिफ्टिंग
बॉडीबिल्डिंग
वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप
कोच अवार्ड

इत्यादि का आयोजन किया जाता हैँ

ये प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पदक विजेताओं को तैयार करने के लिए व्यक्तियों को प्रदान किया जाता हैँ,

धनबाद में हुई इस कार्यकम में लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया,

जिनमे से विजेताओं का नाम

पावरलिफ्टिंग संतोष सिंह ( धनबाद)
वेट लिफ्टिंग अशोक यादव ( चतरा)
बॉडीबिल्डिंग सूरज सिंह ( धनबाद)
कोच अवार्ड मोहम्मद रहीम ( बोकारो )

इन लोगो प्रथम पुरुष्कार से सम्मानित किया गया, और सबको राष्ट्रीय स्तर का डिग्री भी दिया गया,

बाकि विजेताओं को भी पुरुष्कार देके सम्मानित किया गया जिनके नाम

राहुल कुमार
राजीव सिंह
पंचम कुमार
अजित चौधरी
सुयदेब भौमिक
अर्चना सिंह
प्रिया राय

संतोष सिंह,
पावरलिफ्टिंग विजेता संतोष सिंह ने बातचीत के दौरान बताया की वो एक बिजनेसमैन हैँ, और पावरलिफ्टिंग उनके लिए बचपन का सपना था, जिन्होंने हमेसा से जीत हासिल की, संतोष सिंह ने बहुत सारे अवार्ड्स हासिल किया हैँ, और अपने देश और राज्य का कई बार नाम भी रोशन किया, संतोष सिंह को हमारे चैनल की और से बहुत बहुत बधाई,,

वेट लिफ्टिंग विजेता अशोक यादव

अशोक यादव जो की चतरा के हैं, और एक किसान हैँ, जो की ये सुरु से ही जमीनी स्तर से जुड़े हैं तो इनको खेल में सुरु से ही रूचि रही हैँ, इन्होने अपने चतरा में कई सारे लोगो को प्रोत्साहित किया हैँ, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ये अपना खुद का gym भी चलाते हैँ,

सूरज सिंह
बॉडीबिल्डिंग विजेता,

सूरज सिंह ने अपने बारे में बताया की ये सुरु से ही बॉडीबिल्डिंग में रूचि रखते आये हैँ, और ये धनबाद में खुद का gym भी चलाते हैँ, और सोशल मीडिया में फिटनेस इफ़्लूसर हैँ, जिन्होंने बहुत सारे ल्प्गों लो जागरूक किया,

मोहम्मद रहीम
कोच अवार्ड

मोहम्मद रहीम ने बातचीत के दौरान हमें बताया की ये बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत हैं, और इन्होने लगातार 3 सालो निफसा से गुरु द्रोणाचार्य का अवार्ड प्राप्त किया हैँ, मोहम्मद रहीम एक नुट्रिशन एक्सपर्ट हैँ जो लोगो को बॉडीबिल्डिं का ट्रेनिंग और सही नुट्रिशन का सलाह देते हैँ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!