देश

कहीं राहत तो कहीं आफत. पूरे देश में 9 दिन पहले आया मानसून…. उत्तराखंड-हिमाचल में रेड अलर्ट…..

ये राहत या आफत

नई दिल्ली। इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक देकर पूरे देश को 9 दिन पहले ही कवर कर लिया है, जिससे जहां कई इलाकों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अब राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित पूरे देश को ढक लिया है। आमतौर पर 8 जुलाई तक पूरे भारत में मानसून सक्रिय होता है, लेकिन इस बार यह पहली बार 24 मई को केरल पहुंचा, जो 2009 के बाद का सबसे पहले आगमन है।

हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट

आईएमडी ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अगले 48 घंटे में 12 सेंटीमीटर से अधिक बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी, चंपावत और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश का खतरा जताया गया है।
मौसम विभाग और SDRF समेत आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं, और 24 घंटे कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है।

अन्य राज्यों का हाल

पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश: ऑरेंज अलर्ट

ओडिशा और झारखंड: रेड अलर्ट

पश्चिम बंगाल: ऑरेंज अलर्ट

सैटेलाइट इमेज के अनुसार, देश के लगभग सभी हिस्सों में घने बादल छाए हुए हैं, खासकर उत्तर-पश्चिम और पूर्वी राज्यों में।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। उसके बाद मौसम शुष्क हो सकता है, जिससे उमस और गर्मी फिर बढ़ सकती है।
इस बार कैसी होगी बारिश?

आईएमडी के अनुसार, मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। हालांकि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में बरसात अब तबाही का रूप ले रही है, इसलिए स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!