
माधोपुर जिले के ग्राम पंचायत लाखनपुर में आज तारीख 25/06/2025 को राजीव गांधी सेवा केंद्र पर राजकीय काम से सुरेश गुर्जर खोहरी अपनी जेब में कुछ रुपए रखे हुए थे उनमें से 30 हजार रूपये रास्ते में कही खो गए ।जब बोली दुकान पर सामान लेने के लिए पैसे देखे तो पैसे जेब में नहीं मिले। लाखनपुर गांव का युवक धारा सिंह गुर्जर को सड़क पर पैसे मिल गए वो भी पैसे लेकर पंचायत में गया और अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए सरपंच सियाराम मीना सरपंच जी को आकर सूचना दी । सरपंच ने सुरेश गुर्जर को पंचायत में बुलाकर सरपंच और स्टाफ ने राशि वापस लौटाई ।