झारखंड: पति बेवफा है….चलती ट्रेन से पत्नी को दे दिया धक्का, 1 साल पहले ही किया था प्रेम विवाह, घटना के बाद पति फरार
शादी प्यार या मौत का व्यापार

रामगढ़ । जिस लड़की से प्यार किया…पत्नी बनाया, वही उसकी जान का दुश्मन बन बैठा। दिल दहलाने वाली खबर झारखंड के रामगढ़ जिले से है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। घायल महिला की पहचान यूपी की रहने वाली खुशबू कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी एक साल पहले प्रेम विवाह के तहत शंकर कुमार से हुई थी।
इधर, घायल महिला की पहचान खुशबू कुमारी, निवासी गौड़ा चौरा, देवरिया, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसकी शादी एक साल पहले गोरखपुर निवासी शंकर कुमार से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। शुरुआती समय में दोनों के रिश्ते सामान्य थे, लेकिन धीरे-धीरे पति के व्यवहार में बदलाव आने लगा।
बताया जा रहा है कि शंकर कुमार बनारस-बर्काकाना पैसेंजर ट्रेन में अपनी पत्नी को लेकर यात्रा कर रहा था। रास्ते में जब ट्रेन किरीगढ़ा गांव के पोल संख्या 124/2-124/4 के पास पहुंची, तभी शंकर ने अपनी पत्नी खुशबू को धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
गंभीर रूप से घायल खुशबू कुमारी पूरी रात नाले के पास छटपटाती रही। शुक्र रहा कि सुबह रेलवे कर्मचारी आकाश पासवान की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत आरपीएफ को सूचना दी और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलवाकर खुशबू को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद खुशबू को रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में खुशबू ने पुष्टि की कि उसे उसके पति ने ही चलती ट्रेन से फेंका।घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने इंस्टाग्राम के माध्यम से खुशबू के परिजनों को जानकारी दी। परिजन यूपी से रवाना हो चुके हैं।