
#bokaro : पेट्रॉल #पंप पर #कार में लगी #आग !
बोकारो के #पेट्रॉल पंप पर पेट्रोल लेने आई एक कार में अचानक आग लग गई। पंप के कर्मियों की सूझबूझ से आज शहर में एक बड़ा #हादसा होते – होते बचा।
बोकारो स्टील #city के सेक्टर – 02 स्थित बकरी #बाजार के समीप वाले पेट्रोल पंप पर देर रात पेट्रोल लेने आई एक कार में अचानक आग लग गई। #अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती उसके पहले ही पंप कर्मियों ने अपनी सुझबुझ से आग पर काबू पा लिया।
09.07.2025