
दि०-07.08.25 को पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार सेक्टर 6 थाना प्रभारी द्वारा थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों एवं वोलेंटियर टीम के साथ थानांतर्गत शिव कॉलोनी, बजरंगी टोला, बगीचा टोला स्थित विभिन्न झोपरिओं में बेचे जा रहे अवैद्य देशी महुआ शराब और ताड़ी को विनष्ट किया गया |
बोकारो पुलिस बहुत ही तेज़ी से, हर अवैध चीजों पे घुस के ख़तम कर रही हैँ.. चाहे वो अवैध काम बड़े पैमाने पे हो रही हो या छोटे,