अपराधियों में है डर का माहौल,, बोकारो पुलिस को मिली सफलता
हथियार के साथ पकडे भी गए, और करवाई गयी परेड,

30 जुलाई को # बोकारो #स्टील थाना क्षेत्र के सेक्टर – 03 सी में दो गुटों के बीच मारपीट की सूचना मिलते ही 29 जुलाई की शाम #DSP, सिटी आलोक रंजन के नेतृत्व में घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंचा। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। पुलिस सेक्टर – 12 निवासी मनु भूमिहार और कॉपरेटिव #colony निवासी हर्षित कुमार को हिरासत में लेने में सफल रही।
#एसपी हरविंदर सिंह ने आगे बताया कि जब पुलिस बल इन्हें लेकर सिटी थाना पहुंचा तो करीबन 04 बाइक पर सवार होकर 08 से 10 लोग थाना गेट पर अपने साथियों को छुड़ाने पहुंच गए। जब उनको पकड़ने पुलिस गई तो वे भागने लगे। इसी क्रम में सेक्टर – 08 D निवासी मुकुल ठाकुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए मुकुल से एक लोडेड #देशी कट्टा, एक जिंदा #कारतूस और एक भुजाली मिला। पकड़े गए मुकुल ने बताया कि मनु भूमिहार और अमन यादव के कहने पर ये सारा हथियार लेकर आए थे।
31.07.2025
अपराधियों की खैर नहीं,आजकल कोई भी गुंडा बनने की कोशिस कर रहा हैँ, फिल्मो से आकर्षित होके असल जीवन में वैसा बनने की कोसिस, युवाओं को ले डूब रही हैँ, देसी कट्टा, चाकू लेके लोग जिस तरह से घूम रहे हैँ,
बोकारो पुलिस ने फिर दिखाई अनोखी पहल,पकड़ के करवाई परेड,