
#bokaro 43 लाख सरकारी राशि लेकर कर्मचारी फरार
#jharkhand सरकार द्वारा संचालित एक शराब दुकान से करीबन 43 लाख रुपए लेकर सुनील सिंह नाम का एक कर्मचारी फरार हो गया है। सिटी थाना में इस आशय का एक मामला 21 मार्च को दर्ज हुआ है।
पूरा मामला घोटाले का हैँ
#city थाना में दर्ज मामले में बताया गया है कि दूंदीबाग मोड़ स्थित एक शराब के दुकान से सेक्टर – 09 निवासी सुनील सिंह 42 लाख 85 हजार 09 सौ 16 रुपए लेकर फरार है। #police इसकी गिरफ्तारी को लेकर झारखंड और #बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। सरकारी राजस्व के साथ आरोपी की गिरफ्तारी सरकार के लिए एक चुनौती बन गई है।
आपको बता दें कि झारखंड सरकार की #jsbcl द्वारा संचालित दुकान से यह चोरी हुई है। सरकारी शराब की दुकान के संचालन के काम के लिए मैन पवार के. एस. मल्टी फैसिलिटीज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा दिया जाता है। सुनील इसी कंपनी का कर्मचारी है। इस लिए कंपनी के एरिया अधिकारी वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने थाना में मामला दर्ज करवाया है।
GREEN इंडिया NEWS