क्राइम
Trending

फिर हेरा फेरी, मूवी में होती थी अब असलियत में भी हो रही हैँ,

पैसे डबल, पहले फिल्मो में होती थी ये कहानी,

जिला बोकारो, रुपया #डबल करने वाले #गिरोह का भंडाफोड़ , दो गए #जेल
बोकारो #police ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो रुपया #डबल करने की आड़ में पैसे वालों को #ठगता था। #जामताड़ा से संचालित इस गिरोह के दो सरगना बोकारो पुलिस के हाथ एक सप्ताह की मेहनत के बाद आए। साथ ही 34 लाख रुपए भी पुलिस को इनके पास से मिले।
जामताड़ा के #मिहिजाम के निवासी नरेश मंडल ने यहीं के निवासी अमित साव के साथ मिलकर रुपया डबल करने की योजना के तहत #ठगी के लिए #आसनसोल के कई बैंक में कई फर्जी कंपनियो के नाम खाता खुलवाया। #लखीसराय के सुदर्शन कुमार उर्फ बंटी सिंह उर्फ पाठक जी फोन द्वारा ग्राहक फंसता था। उन्हें #आरटीजीएस के माध्यम से इन फर्जी एकाउंट में रकम डालने के लिए तैयार करता और फिर नगद डबल देने का वादा। बैंक खाते में जैसे ही रुपया आता नरेश और अमित रुपया निकाल कर मिहिजाम के किशोर पंडित और रितिक सिंह दे देते थे। रकम का 17 प्रतिशत किशोर अमित और नरेश को देते थे। नरेश और अमित 15 प्रतिशत रखकर 02 प्रतिशत इंकम टैक्स में जमा कर देते थे ताकि ब्लैक मनी व्हाइट दिखे। आपको बता दे कि अमित 13, नरेश 06 तो इस गिरोह के अन्य सदस्यों के पास भी अनेक #फर्जी एकाउंट हैं।
#एसपी, बोकारो हरविंदर सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई को #चास के अलकुशा मोड़ के पास बिल्डर से जो 65 लाख की लूट की जो वारदात हुई थी, उसमें इसी गिरोह का हाथ था और पूरा मामला रुपया डबल करने का था। दरअसल लुट के शिकार हुए अभय आनंद, दिलीप तिवारी,पीयूष रंजन और दो अन्य ने इस गिरोह को 65 लाख रुपया आरटीजीएस के माध्यम से दिया था। #ranchi के अशोक ओहदार के साथ मिलकर ये सभी जमीन दलाली का काम करते हैं। 15 जुलाई को #धनबाद बस स्टैंड पर अभय आनंद ने अपने साथियों के साथ 65 लाख के बदले 01 करोड़ 30 लाख की डील की थी। इनके कहने के बाद 18 जुलाई को इनके बॉस अशोक ने रांची के दो बैंक से 65 लाख रुपए अमित और नरेश के फर्जी खातों में ट्रांसफर किया था।
बोकारो के पुलिस #कप्तान आगे बताते हैं कि डबल रकम देने की जगह गिरोह के सदस्यों ने अभय आनंद की VENUE कार की डिक्की में दो पेटी फल को बैग में भरकर रख दिया। इसे ही अपनी डबल रकम समझ कर ये लोग वापस रांची को चले। साथ में गिरोह के लोग भी थे। #अमलाबाद ओपी के बिरसा पुल होते हुए ये लोग अलकुशा मोड़ पहुंचे। डबल रकम करने वाले गिरोह का एक साथी जे.के उर्फ विक्की खान ही कार चला रहा था। अलकुशा मोड़ पर एक व्हाइट स्कॉर्पियो ने इस गाड़ी को ओवरटेक करके रोका। उसमें जो लोग थे उनको अभय आनंद नहीं जानते थे। उन लोगों ने विक्की खान को गाड़ी में बैठाया और अभय तथा दिलीप तिवारी को गाड़ी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया और इसके बाद विक्की खान वह गाड़ी चलाकर #तेलगड़िया होते हुए धनबाद को भाग गए।
#SP श्री सिंह कहते है कि घटना के बाद अभय आनंद ने चास ( मु. ) थाना में मामला दर्ज करवाया। #एसडीपीओ, चास के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने धनबाद, #देवघर, जामताड़ा आदि जिलों में कई जगह छापामारी की। चास (मु. ) थाना प्रभारी प्रकाश मंडल के नेतृत्व में #पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दुबे और अन्य पुलिस अधिकारियों की अथक मेहनत के बाद 24 जुलाई को नरेश और अमित को पुलिस गिरफ्तार करने सफल हुई। लूट के 34 लाख रुपए समेत इस कांड में उपयोग की गई गाड़ी आदि भी जब्त हुई है। इस गिरोह ने अन्य कई लोगों को ठगा है। एसपी की उम्मीद है कि इन गिरफ्तार लोगों से अभी बहुत सारी जानकारी मिलेगी और अन्य कई लोग पकड़े जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!