
#bokaro : एक जवान की #शहादत के साथ ही #मारा गया 05 #लाख का इनामी #नक्सली
बोकारो #police और कोबरा #बटालियन को आज एक बड़ी कामयाबी मिली। 05 लाख के इनामी नक्सली कुंवर उर्फ सहदेव मांझी को मुठभेड़ में मार गिराया गया।
#एसपी, बोकारो हरविंदर सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि #डीजीपी, पुलिस एवं पुलिस महानिरीक्षक, #jharkhand के निर्देशानुसार नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान सूचना प्राप्त होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक बोकारो के नेतृत्व में कोबरा 209 एवं बोकारो पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान परवेश उर्फ सहदेव सोरेन एवं बिरसेन उर्फ चंचल के दस्ते के साथ हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के द्वारा कई कांडों में वांछित 5 लाख के इनामी SZCM सदस्य कुंवर उर्फ सहदेव मांझी को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई है। साथ ही सुरक्षा बलों के द्वारा एक AK-47 एवं मैगजीन भी बरामद किया गया है।
#पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने कहा कि दुःख की बात यह है कि इस नक्सल अभियान के दौरान हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल के कोबरा 209 बटालियन के जवान प्राणेश्वर कोच को गोली लगने से शहीद हो गए है।
16.07.2025
देश की खबर, सच से सच तक, news green india जय हिन्द,