टॉप न्यूज़
बेटियों के जन्म होने पे मनाई गयी खुशियाँ
अब बेटियों को मिलने लगी इज्जत, किसी ने तो सुरु की पहल

बेटियों को अब मिलेगा सम्म्मान, सुरु हो गयी पहल, बोकारो में बेटी के जन्म पर बजा बैंड-बाजा, अस्पताल बना जश्न का मैदान
#बोकारो के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब नवजात बेटियों के जन्म पर अस्पताल परिसर में ढोल-नगाड़े बजाए गए और मिठाइयाँ बाँटी गईं। नवजात बेटियों के परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और उन्हें बेबी केयर किट भेंट किए गए। पहली बार अस्पताल के मातृ-शिशु वार्ड में ऐसा पारिवारिक और उत्सवपूर्ण वातावरण दिखा,